Samanya Gyan
Technology
अभी भी हमारे देश में बहुत से छात्र ऐसे है जो की आगे पढ़ना चाहते है लेकिन अपने परिवार की आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नही कर पा रहे है| हमारे देश के छात्राओ की पढ़ाई पूरी और उनके सपने पूरे करने के लिए National Scholarship Portal को शुरू किया गया है| आगे आप इस पोस्ट में पड़ेंगे की आखिर National Scholarship Portal क्या है और हम इसमे कैसे रेजिस्टर कर सकते है| तो चलिए शुरू करते है........
National Scholarship Portal Kya Hai ? Isme Online Registration Kaise Kare |
National Scholarship Portal के बारे में काफी लोग नही जानते होंगे | स्वागत है दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग Hindimebest पर| आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है की National Scholarship Portal क्या है और हम National Scholarship Portal Online Registration कैसे कर सकते है ?
National Scholarship Portal क्या है ? National Scholarship Portal Online Registration कैसे करे | |
अभी भी हमारे देश में बहुत से छात्र ऐसे है जो की आगे पढ़ना चाहते है लेकिन अपने परिवार की आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नही कर पा रहे है| हमारे देश के छात्राओ की पढ़ाई पूरी और उनके सपने पूरे करने के लिए National Scholarship Portal को शुरू किया गया है| आगे आप इस पोस्ट में पड़ेंगे की आखिर National Scholarship Portal क्या है और हम इसमे कैसे रेजिस्टर कर सकते है| तो चलिए शुरू करते है........
इस पोस्ट में आप क्या पढ़ेंगे ?
- National Scholarship Portal क्या है ?
- कोंन-कोंन छात्र National Scholarship Portal Apply कर सकते है ?
- National Scholarship Portal Online Registration के लिए जरूरी दस्तावेज़ |
- National Scholarship Portal Online Registration कैसे करे ?
- Ministry Under National Scholarship Portal
- National Scholarship Portal Schemes (नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल योजनाए)
- Conclusion | National Scholarship Portal
National Scholarship Portal क्या है ?
National Scholarship Portal के माध्यम से आगे पड़ने के इच्छुक छात्रों को सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है| आप कक्षा 1 से लेकर 10 कक्षा तक और 12 कक्षा और 12 कक्षा के बाद आप इस पोर्टल में आवेदन कर सकते है| National Scholarship Portal में आपको एक ही Scholarship नही मिलेगी बल्कि इसमे आपको समय-समय पेर संदेश भेजे जाते है जिन्हें आप aaply कर सकते है| इस पोर्टल में 4 Schemes के आधार पर Scholarship दी जाती है| वो है :-- Central Scheme
- UGC Scheme
- AICI Scheme
- State Scheme
कोंन-कोंन छात्र National Scholarship Portal Apply कर सकते है ?
National Scholarship Portal में कोंन-कोंन apply कर सकता है Scheme पेर आधारित होता है और हर Scheme को Apply करने की योग्यता भी अलग-अलग होती है| आप इसकी वेबसाइट पर जाकर हर Scheme की Guidelines देख सकते है|National Scholarship Portal Online Registration के लिए जरूरी दस्तावेज़ |
इस पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो भी जरूर दस्तावेज़ है वो आपको निम्नलिखित नीचे दिए गए है:-- संस्थान सत्यापन फॉर्म (Institute Varification Form)
- छात्र के नाम से बैंक एकाउंट का प्रमाण पत्र (Bank Account Certificate with name of the Student)
- आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
- उत्तीर्ण परीक्षा प्रमाण पत्र ( Passed Examination Marksheet Certificate )
- वर्तमान कोर्स की फीस रसीद ( Current Course Fee Receipt )
- आधार कार्ड ( Aadhar Card )
- पता प्रमाण पत्र ( Address Certificate )
National Scholarship Portal Online Registration कैसे करे ?
दोस्तो अधिकांश लोग नही जानते होंगे की की नेशनल स्कॉलरशीप portal में रजिस्टर कैसे कर सकते है| इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान भाषा में बताने वाले है की आप इसमे रजिस्टर कैसे कर सकते है| तो चलिए शुरू करते है|Step 1 :- इसकी आधिकारिक website पर जाए
National Scholarship Portal online Register करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पेर जाना होगा| आप दिए गए लिंक से भी वेबसाइट पेर जा सकते है|Step 2 :- New Registration बटन पर दबाएँ
अब आपको उप्पर की side "New Registration" का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर दबाना है|Step 3 :- अपनी सही जानकारी भरें
अब आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा| इसमे आपको अपना नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और बैंक एकाउंट से सम्बंदित जानकारी डालनी है इसके बाद आपको register पर क्लिक कर देना है| Register हो जाने के बाद आपको 'छात्र पंजीकृत आईडी' प्राप्त होगी| जिसके माध्यम से आप login कर पाएंगे|Step 4 :- Login पर क्लिक करे
छात्र पंजीकृत आईडी से आप National Scholarship Portal पर successfully login कर सकते है| login होते ही आपके पास एक नया welcome page खुल जाएगा|Step 5 :- Apply बटन पर दबाये और फॉर्म भरे
अब आपको apply बटन पर क्लिक करना है| Apply बटन पेर क्लिक करते ही आपके पास एक फॉर्म ओपन हो जाएगा| आपको उस फॉर्म को बिकल सही-सही भरना है| उसमे आपको पंजीकरण विवरण, शैक्षणिक विवरण, मूल विवरण के अनुसार फॉर्म भरना है|Step 6 :- Save और Continue बटन पर दबाये और फॉर्म Fill करे
अब आपको Save और continue बटन पेर क्लिक करना है जिससे आपको aआवेदन पत्र मिल जाएगा| और एक नया फॉर्म भी खुल जाएगा जिसमे आपको दस्तावेज़ अपलोड करने है जो मेने आपको ऊपर बताये हुए है और अपनी पढ़ाई की आगे की योजना का भी चयन करना है|Step 7 :- Submit बटन पर क्लिक करे
अंत में आपको Submit पर क्लिक कर देना है और National Scholarship Portal में ऑनलाइन छात्रवृति आवेदन प्रक्रिया लो पूरा कर लीजिये|Step 8 :- Print निकाल ले
Proof के लिए फइलल किये हुए छात्रवृति के फॉर्म का print निकलना ना भूले|Ministry Under National Scholarship Portal
- Ministry Of Minority Affairs
- Department Of Empowerment of Persons With Disabilities
- Ministry Of Social Justice And Empowerment
- Ministry Of Labour And Empowerment
- Ministry Of Tribal Affairs
- Department Of School Education
- Ministry Of Home Affairs
- Ministry Of Railways
National Scholarship Portal Schemes (नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल योजनाए)
- एससी/एसटी छात्राओं के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीप स्कीम।
- डॉ अम्बेडकर पोस्ट मैट्रिक बैकवर्ड छात्राओं के लिए शैक्षिक पाठ्यक्रम।
- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना।
- महाऋषि बाल्मीकि छात्रवृति योजना।
- समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम।
- कल्पना चावला छात्रवृति योजना।
- इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृति योजना
- स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृति योजना।
Conclusion | National Scholarship Portal
दोस्तो इस पोस्ट में मैने आपको बताया है कि National Scholarship Portal क्या है और हम इमसें ऑनलाइन register कैसे कर सकते है। इस पोस्ट में मैने आपको सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।
मुझे आशा है कि अब आपके मन की सारी confusion मिट गई होगी। अगर अभी भी आपको कोई confusion है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।।
धन्यवाद !!!!
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment