How To Use Whatsapp With Landline Number

How To Use Whatsapp With Landline Number - नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग hindimebest पर। क्या आप जानते है की आप Whatsapp को Landline Number से भी use  कर सकते है। अगर नहीं तो पढ़ते रहिए हमारे इस पोस्ट को। इसमे हम आपको बताने वाले है की आप कैसे Landline Number से Whatsapp use  कर सकते है ( How To Use Whatsapp With Landline Number ? )

आज हर 3 मे से 2 लोग whatsapp का इस्तेमाल करते है। और उन में से ज्यादातर लोग whatsapp को business के लिए use करते हैं।

How To Use Whatsapp With Landline Number
How To Use Whatsapp With Landline Number

दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग अपने Business के लिए Landline Phone का use  करते होंगे, लेकिन आप Whatsapp Business में अपना Mobile Number ही चलाते होंगे। अगर आप अपने Business और Whatsapp  में 1 ही नंबर से Operate करना चाहते है तो आप कर सकते है। जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा ! यह बिलकुल संभव हैं तो चलिए ज्यादा टाइम न लेते हुए शुरू करते हैं...

Whatsapp Business

आजकल Whatsapp के बारे में कोन नहीं जनता। फिर भी में आपको बता दू की Whatsaap Business एक फ्री app है जो android  और iOS दोनों users के लिए available हैं। जो की develop किया गया हैं small business owners के लिए। Whatsapp Business को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान हैं। और whatsapp हुमए काफी ऑटोमैटिक tools भी provide करता है जिससे इसमे काम करना और भी आसान हो जाता है। 

How To Use Whatsapp With Landline Number ?

दोस्तों में आपको बिल्कुल आसान Steps से बताऊँगा की आप Landline Number से व्हाट्सप्प को कैसे use कर सकते है। वो आपको निम्नलिखित नीचे दिए गए है.... 

Step 1:- Download Whatsapp Business and Open It

Landline Number से Whatsapp को use करने के लिए सबसे पहले आप play store से download करके install कर लीजिए और इसे अपने android mobile में open कर लीजिए। 

Step 2:- Enter Your Landline Number 

Whatsapp Business App को open करने बाद एक नया पेज आ जाएगा उसमे सबसे पहले आपको Country Code डालना है। इसके बाद अपना 10 Digit Landline Number को enter कर लीजिए। और submit button पर Click कर लीजिए। 

Step 3:- Verify Your Landline Number by Call Me

App में आप sms या call के जरिए varification कर सकते हैं। But आप अगर लैंड्लाइन नंबर का उसे कर रहे है तो उसमे आपको sms तो आएगा ही नहीं। इसलिए 1 min का इंतजार करने के बाद आप call me का button press कर दे। 

Step 4:- Enter OTP and Complete Varification

1 या 2 min के अन्दर आपके landline number में call आएगी। Call में आपको 6 digit code मिलेगा। 


जैसे ही आप उस code को whatsapp business में डालेंगे तो आपका लैंडलाइन नंबर की varification complete हो जाएगी। इसके बाद आप अपने लैंडलाइन नंबर को व्हाट्सप्प में use कर सकते हैं। 

Conclusion

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मेने आपको "How To Use Whatsapp With Landline Number " के बारे में आपको विस्तार से बताया है। और मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर अभी भी आपके मन में कोई डाउट है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है और इसे आपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे...

धन्यवाद् !!!!
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Atas Artikel

Ads Tengah Artikel 1

Ads Tengah Artikel 2

Ads Bawah Artikel