RAJSSP (2020) Kya Hota Hai - Isme online Apply Kaise Kare ?

RAJSSP 2020 क्या होता है - इसमे online Apply कैसे करे ? - नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग hindimebest पर। इस पोस्ट में हम आपको RAJSSP kya hota hai aur Isme Online Apply Kaise Kare ? इसके बारे में बताने वाले है।

दोस्तो भारत में सरकार द्वारा अनेक योजनाए चलाई जाती है। परंतु कुछ योजनाए ऐसी होती है जो राज्य सरकार अपने राज्य के लिए चलती है। इन योजनाओ से उन लोगों की सहायता होती है जो आर्थिक रूप से गरीब हो या उन्हें इनकी जरूरत हो। 

RAJSSP क्या होता है - इसमे online Apply कैसे करे ?
RAJSSP kya hota hai - Isme online Apply kaise kare ?

Rajssp भी एक ऐसी ही योजना है जिसे राजस्थान सरकार ने launch किया था। ये एक ऐसी योजना है जिससे गरीब व असहाय लोगों को pension देने के लिए शुरू किया है ताकि उन लोगों का पेंशन के पैसों से 2 वक़्त की रोटी कहा सके और वे खाने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर ना हो। 

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की आखिर Rajssp क्या होता है और हम Rajssp के लिए ऑनलाइन आपली कैसे करे ? इसमे आप Rajssp के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ताकि आप भी अपने परिवार, गांव व शहर के गरीब लोगों को इसकी जानकारी दे सके। और उनकी सहयता कर सके।  

तो दोस्तो सबसे पहले हम जानेंगे की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना क्या है ? उप्पर मेने बताया है की ये योजना गरीब लोगों को पेंशन देने के लिए शुरू की गयी है लेकिन अब हम इसके बारे में विषतार से जानेंगे। 
आप इस पोस्ट में क्या पढ़ेंगे ?
  1. Rajssp Yojana/Portal क्या होता है ?
  2. RAJSSP में अनेक शामिल योजनायें।
  3. Rajssp ( सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2020) की पेंशन राशि
  4. Rajssp - सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्रता ( Eligibility )
  5. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2020 (Rajssp) आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़
  6. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2020 का उद्देश्य
  7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2020 ( RAJSSP ) के लिए online आवेदन कैसे करे
  8. RAJSSP 2020 Application Varification Process
  9. RAJSSP Application Status कैसे चेक करें
  10. Rajssp Helpdesk Contacts
  11. FAQs RAJSSP 2020
  12. Conclusion

Rajssp Yojana/Portal क्या होता है ?

Rajssp की Full Form होती है :- Rajasthan Social Security Pension Scheme - जिसका हिंदी में अर्थ है - राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2020 (Rajssp) एक राज्य सरकार की योजना है जिसे राजस्थान द्वारा शुरू किया गया था। जिसमे गरीब, विकलांग, विधवा, वृद्ध, बीमार लोगों को निर्धारित आर्थिक सहायता के रूप में प्रति माह पेंशन दी जाती है। और कमाल की बात तो ये है कि ये पेंशन सीधे योजना धारक के बैंक खाते में जाती है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिकता विभाग ( Social Justice And Empowerment Department - SJED ) द्वारा Operate किया जाता है।

Rajssp Yojana में सभी जाति और वर्गों ( General, SC/ST, OBC ) को उनकी Eligibility के अनुसार शामिल किया जाता है। दोस्तो में आपको बता देना चाहता हु की सामाजिक न्याय और अधिकारिकता विभाग से राजस्थान की अनेक योजनाओं को सामाजिक सुरक्षा पेेेेंशन योजना में Merge ( शामिल ) कर दिया है। इस योजना की payment राज्य और केंद्र सरकार करती है क्योंकि इसमे केंद्र और राज्य सरकार दोनों की योजनाएं शामिल है।

RAJSSP में अनेक शामिल योजनायें। 

जैसा कि दोस्तो मेने आपको उप्पर बताया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों सरकार की योजनाएं शामिल है। तो अब हम जान लेते है कि RAJSSP में कौन-कौन सी योजनायें शामिल है.....

केंद्र सरकार पेंशन योजनाएं

  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना ( Indira Gandhi National Disability Pension Scheme - IGNDPS )
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंशन योजना ( Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme - IGNOAPS )
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना ( Indira Gandhi National Widow Pension Yojana - IGNWPY )

राज्य सरकार पेंशन योजनाएं

  • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना ( Chief Minister EKal Nari Sammaan Pension Scheme - CMENSPS )
  • लघु एवं सीमांत कृषक बृद्धजन पेंशन योजना ( Small And Marginal Farmers Older Pension Scheme - SMFOPS )
  • मुख्यमंत्री बृद्धजन सम्मान पेंशन योजना ( Chief Minister Old Age Honour Pension Scheme - CMOAHPM )

Rajssp ( सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2020 ) की पेंशन राशि

दोस्तो हमने उपर आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की विभिन्न Scheme के बारे में बताया है । तो अब बारी आती है कि इन सभी योजनाओं में आर्थिक सहायता के रूप की कितनी पेंशन राशि आपको मिलेगी। तो चलिए शुरू करते है....

1. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना 2020 के तहत 55 वर्ष की आयु से कम महिलाए और 58 वर्ष की आयु से कम पुरुषों के लिए ₹750 Per Month दिए जाएंगे।
  • इस योजना के तहत 55 वर्ष की आयु से अधिक महिलाए और 58 वर्ष की आयु से अधिक पुरुषों के लिए ₹1000 Per Month दिए जाएंगे।
  • इस योजना के तहत 75 वर्ष की आयी से अधिक व्यक्तियों के लिए ₹1250 Per Month दिए जाएंगे।
  • किसी भी आयु के कुष्ठ रोगियों के लिए ₹1500 Per Month दिए जाएंगे।

2. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंशन योजना

  • इस योजना के तहत 60 से 75 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले वृद्घों के लिए ₹750 Per Month दिए जाते है।
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंशन योजना 2020 के तहत 75 वर्ष की आयु या इससे अधिक वाले वृद्हों को ₹1000 Per Month दिए जाते है।

3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

  • इस योजना के तहत 40 से 55 वर्ष की आयु वाली विधवा महिलाओं को ₹500 Per Month दिए जाते है।
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2020 में 50 से 60 वर्ष की आयु वाली विधवा महिलाओं को ₹750 Per Month दिए जाते है।
  • 60 से 75 वर्ष की आयु वाली विधवा महिलाओं को ₹1000 Per Month दिए जाते है।

4. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना

  • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2020 के तहत 18 से 55 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को ₹500 Per Month दिए जाते है।
  • 55 से 60 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को ₹750 Per Month दिए जाते है।
  • 60 से 75 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को ₹1000 Per Month दिए जाते है।
  • 75 वर्ष या इससे अधिक की आयु वाली महिलाओं को ₹1500 Per Month दिए जाते है।

5. लघु एवं सीमांत कृषक बृद्धजन पेंशन योजना

  • इस योजना के तहत 75 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्तियों को ₹750 Per Month दिए गए है।
  • लघु एवं सीमांत कृषक बृद्धजन पेंशन योजना 2020 में 75 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले वयक्तियों को ₹1000 Per Month दिए जाते है।

6.मुख्यमंत्री बृद्धजन सम्मान पेंशन योजना

  •  मुख्यमंत्री बृद्धजन सम्मान पेंशन योजना 2020 के तहत 75 वर्ष की आयु से कम वाले वृद्धजनो को ₹750 Per Month दिए जाते है।
  • 75 वर्ष की आयु से अधिक वाले वृद्धजनों को ₹1000 Per Month दिए गए है।

Rajssp - सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्रता ( Eligibility )

दोस्तो हमने उपर आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना scheme की पेंशन राशि के बारे में बताया है। अब हम जान लेते है कि इस portal में register के लिए क्या eligibility ( पात्रता ) है तो चलिए शुरू करते है....

1. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना 2020


  • इस योजना के अंतर्गत 80% से ज्यादा विकलांग बीपीएल ( BPL ) श्रेणी के 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना की वार्षिक आय की सीमा केंद्र सरकार के द्वारा BPL List में बता चुकी है।

2. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंशन योजना 2020

  • इस योजना के तहत BPL परिवार के 60 या इससे अधिक आयु वाले व्यक्तियों इसके लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना की वार्षिक आय की सीमा केंद्र सरकार के द्वारा BPL List में दी गयी है।

3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2020

  • इस योजना के तहत BPL परिवार की 40 या इससे अधिक आयु की विधवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • इस योजना की भी वार्षिक आय की सीमा केंद्र सरकार के द्वारा BPL List में दी गयी है।

4. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2020
  • इस योजना के तहत विधवा, तलाकसुधा महिलाएं जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • इस योजना की वार्षिक आय राज्य सरकार के द्वारा  ₹48000 दी गयी है।

5. लघु एवं सीमांत कृषक बृद्धजन पेंशन योजना 2020

  • इस योजना के तहत 55 वर्ष या इससे अधिक आयु वाली महिला कृषक या 58 वर्ष या इससे अधिक वाले पुरुष कृषक इसके लिए आवेदन कर सकते है।
  • इसका लाभ उठाने के लिए कृषक राजस्थान का मूल निवाशी होना चाहिए और वो वही रहता हो।

6.मुख्यमंत्री बृद्धजन सम्मान पेंशन योजना 2020

  • इस योजना के तहत 58वर्ष या अधिक उम्र वाला पुरुष या 55 वर्ष या अधिक उम्र वाली महिला इसके लिए आवेदन कर सकती है।
  • इस योजना की वार्षिक आय भी राज्य सरकार के द्वारा ₹48000 दी गयी है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2020 (Rajssp) आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

अगर आप Rajssp के लिए apply करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होना बहुत आवश्यक हैं। वे आपको निम्नलिखित दिए गए है....
  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
  • जन्म प्रमाण पत्र ( Birth Certificate )
  • बैंक खाता ( Bank Account )
  • मोबाइल नंबर ( Valid Mobile Number )
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो ( Passport Size Photo )
  • आईडी प्रूफ ( Id Proof )
  • बीपीएल राशन कार्ड ( BPL Rashan Card )

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2020 का उद्देश्य

Rajasthan Social Security Pension Scheme 2020 का उद्देश्य गरीब लोगों, असहाय लोगों को ज़िन्दगी जीने व रोज़मरा की चीज़ों की पूर्ति के लिए आर्थिक सहायता के रूप में उन्हें  Per Month पेंशन दी जाती है।

इससे ये फायदा होगा कि उनको किसी और पर निर्भर नही होना पड़ेगा। वे खुद आत्मनिर्भर बन पाएंगे।

आपको इस pension scheme से जो पैसे मिलेंगे वो सीधे खाताधारक के बैंक account में ही जायेंगे। ये योजना गरीब लोगों को अचे स्तर पर जीवनयापन करने में सहायता करती है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2020 ( RAJSSP ) के लिए online आवेदन कैसे करे

Rajssp में आवेदन करने के लिए वैसे तो दो तरीके होते है :- Offline, Online । लेकिन आज यहाँ में आपको इसका online तरीका बताने जा रहा हु।

जिससे आप घर बैठे-बैठे भी आसानी से इस Portal लिए apply कर सकते है।

SSO के द्वारा आवेदन करें

आप SSO के जरिए घर बैठे-बैठे भी Rajssp के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए SSO की official website में जाकर SSO ID बनाने होगा। अगर आप नही जानते कि SSO ID कैसे बनाये ? तो आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है। नही तो आप ये video भी देख सकते है। तो चलिए शुरू करते है....


SSO id बनाने के बाद आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना है :- 

Step 1 :- सबसे पहले आपको SSO Portal की official वेबसाइट पर login id और password से login करे जो आपने create किया है।

Step 2 :- अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा उप पर आपको "Applications" का option मिलेगा। उप पर क्लिक करते ही SSO की जितनी भी services है वो ओपन हो जाएगी।

Step 3 :- दोस्तों अब आपको टॉप पर search box दिखेगा आपको इसमे IFMS-RAJSSP सच करना है अब आपको ये सर्विसेज दिखेगी आपको इसमे क्लिक करना है।

Step 4 :- इस service पर जाने के बाद आपको दो option दिखेगे "Back To SSO" और Continue To Rajssp" आपको Continue to Rajssp पर जाना है।

Step 5 :- अब आप सीधे Rajssp की official website पर redirect हो जाएंगे वहां आ0को बहुत सारी services देखने को मिलेगी। आवेदन करने के लिए आपको "Application Entry Request" पर क्लिक करना है।

Step 6 :- Click करते ही आपके सामने एक नया पेज open हो जाएगा। उसमे आपको अपनी Jan Aadhar ID डालनी हैं। उसके बाद नीचे दिए गए Search button पर क्लिक कर लीजिए।

Step 7 :- आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम आ जाएंगे। अब आपको अपने परिवार के उस सदस्य का चयन करना है जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है।

Step 8 :- अब आपको उस सदस्य की eligibility के अनुसार योजना का चयन करना है। अगर आप उस योजना के लिए eligible नही है तो वो आपको बता देंगे।

Step 9 :- अब एक नया पेज open हो जाएगा जिसमे उस सदस्य का Aadhar Number होगा जिसके लिए आप आवेदन कर रहे है। अब आपको "Generate OTP" पर क्लिक करना है। Aadhar Card Registered Mobile Number पर एक OTP Code आएगा ।

Step 10 :- आपको नीचे बॉक्स में OTP Code डालना है और इसके बाद आपको "Get Details" Button पेर क्लिक करना है।

Step 11 :- अब एक नया पेज open हो जाएगा। उसमे आपसे कुछ SSO ID से जुड़ी जानकारी पूछी जाएगी आपको सभी बॉक्स को सही जानकारी से भरना है और फिर "Save" button पर क्लिक कर देना है।

Step 12 :- Save के button पर दबाते ही एक नया पेज open हो जाएगा। उसमे आपको application id मिलेगी उसे कही note कर लें क्योंकि वही application status देखने मे काम आएगी।

Step 13 :- अब आपको नीचे कुछ buttons मिलेंगे आपको उन पर क्लिक करके कुछ गयी जानकारी सही भरनी/अपलोड करनी है। उसमे आपको Bank Details, varification details, disability details, pensioner details, और अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने है। आपको सारी details बिल्कुल सही-सही भरनी है। आपको नीचे दिए गए "Save" button पर क्लिक कर दे।

Step 14 :- Documents में आपको आय प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि को एक PDF Format में upload करना है। इसके बाद आपको नीचे "Save And Exit" button मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।

Step 15 :- Save and exit पर क्लिक करते ही आप RAJSSP के homepage में pahunch जाएंगे। अब आपको वहां "Forward Application For Varification" का option मिलेगा। उस पर क्लिक करे। आब आपका application varification के लिए जा चुका है।


दोस्तो आप उप्पर दिए गए सभी steps को follow करेंगे तो आप RAJSSP पर आसानी से आपली कर सकते है। और ये आप अपने फ़ोन से घर बैठे-बैठे भी आवेदन कर सकते है।

RAJSSP 2020 Application Varification Process

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के Portal में आवेदन करने के बाद अब बात आती है कि इसका varification Process क्या है ? मतलब की ये aaplication कहाँ-कहाँ checking के लिए जाता है । तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है....

  1. सबसे पहले तो व्यक्ति Rajssp में SSO या किसी अन्य method से आवेदन करता है। 
  2. इसके बाद application varification के लिए तहसीलदार , नगर पालिका नगर निगम Department के पास जाता है। Varification पास होने के बाद उसे आगे भेज दिया जाता है।
  3. इसके बाद ये application SDO - BDO के पास Varification के लिए जाता है वे चेक करते है कि aaplication में सारी जानकारी सही भारी है या नही।
  4. फिर ये application Treasury / Sub Treasury Department के पास जाता है। जहां पेंशन राशि को NEFT के जरिये distribute कर दिया जाता है।
  5. इसके बाद निर्धारित पेंशन राशि सीधे आपके बैंक खाते में पहुँच जाएगी।

RAJSSP Application Status कैसे चेक करें

Apply करने के बाद अगर आप अपनी application का status चेक करना चाहते है तो नीचे दिए गए steps को follow करें....

Step 1 :- सबसे पहले तो आपको RAJSSP की official Website ( rajssp.raj.nic.in ) पर जाना होगा।

Step 2 :- अब आप इसके होमपेज पर आ जाएंगे। आपको यहां पर "Reports" option मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।

Step 3 :- क्लिक करते ही बहुत सारे options आ जाएंगे। पर आपको "Pensioner Online Status" option पर क्लिक करना है।

Step 4 :- एक नया पेज open हो जाएगा। आपको यहां Application Number डालना है और Captcha fill करके "show status" बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही एक नए पेज में आप अपनी आवेदन स्थिति पता लग जायेगी।

Rajssp Helpdesk Contacts

अगर आपको इस scheme से related कोई भी problems है तो आप इन number और email id की मदत से हमे contact कर सकते है :- Contact Number - 0141 5111007, 0141 5111010, 0141 2740637 Email Id - ssp-rj[at]nic.in

FAQs RAJSSP 2020

दोस्तो कई लोगों को RAJSSP से जुड़े कुछ ऐसे सवालों को search करते है जो की internet में मिलना थोड़ा मुश्किल है इसलिए हम 5 questions लेके आये है...तो चलिए जान लेते है।

Q1. RAJSSP 2020 में आवेदन कब कर सकते है ?

आप rajssp में कभी भी किसी भी समय apply कर सकते है इसका कोई निर्धारित समय नही है। लेकिन है दोस्तो में आपको recommend करूँगा की आप lockdown के बाद ही अप्लाई करें क्योंकि lockdown की वजह से varification करने के लिए कोई ऑफिसर्स ही नही है।

Q2. SSO ID क्या होती है ?

SSO की फुल फॉर्म होती है Single-Sign-On जिसे राजस्थान सरकार ने अपने नागरिकों की मदत करने के लिए develop किया है। इसकी वजह से राजस्थान के लोग ssoid login करके बहुत ज्यादा online services का benefit उठा सकते है।

Q3. वृद्धवस्था पेंशन योजना को विधवा पेंशन योजना में कैसे change करें ?

सबसे पहले आपको Bhamashah Portal में अपना Marital status change करना पड़ेगा उसके बाद SDO / BDO के द्वारा Rajssp portal में पेंशन योजना change कर सकते हो।

Q4. एक साल continue पैसे आने के बाद पेंशन रुक गयी है ऐसा क्यों ?

Pensioner को साल में एक बार SDO / BDO से varification करनी पड़ती है। अगर आपकी pension को 1 साल हो गया है और आपने varification नही कराई है तो करवा लीजिये।

Q5. RAJSSP में Bank Account details कैसे बदले ?

आप Distributive Authority से बैंक account details बदल सकते है अगर आपने अभी तक 3 Payments नही ली है। अगर 3 पेमेंट आपने ले ली है तो आपको treasury officer login करके bank account details change कर सकते है।

Conclusion

आज के इस पोस्ट में मैने RAJSSP क्या होता है इसके बारे में बताया है। मेने आपको इस पोस्ट में सारी जानकारी देने की कोशिश की है। परंतु अगर अभी भी आपके मन मे कोई confusion या doubt है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

और अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे आपने दोस्तो और परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर करें।

धन्यवाद !!!!
Previous article
Next article

2 Comments

Ads Atas Artikel

Ads Tengah Artikel 1

Ads Tengah Artikel 2

Ads Bawah Artikel